3 मई
2 मई
4 मई
5 मई
इस दिन को मनाने का मकसद दुनियाभर में प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों की सुरक्षा तय कराना है। प्रेस स्वतंत्रता के मामले में भारत का स्थान बहुत नीचे है। वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में 180 देशों की सूची में भारत 142वें नंबर पर आता है। पिछले चार सालों से भारत का स्थान लगातार गिर रहा है। पड़ोसी देशों का प्रेस फ्रीडम इंडेक्स - नेपाल (112), भूटान(67), श्री लंका (127) और म्यांमार (139), पाकिस्तान (145), बांग्लादेश (151) और चीन (177)। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1993 में इस दिवस को मनाने का फैसला किया था।
Post your Comments