सीएसआईआर-केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CSIR-CRRI) ने देश के दूरदराज के इलाकों में आपूर्ति श्रृंखला एवं माल परिवहन प्रबंधन प्रणाली से किसानों को जोड़ने किस एप को लांच किया -

  • 1

    ग्रामीण कनेक्‍ट एप

  • 2

    किसान सभा एप

  • 3

    किसान परिवहन एप

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 2
Explanation:-

यह उन लोगों के लिये भी एक मंच प्रदान करता है जो सीधे किसानों से उनकी उपज खरीदना चाहते हैं। इसका लक्ष्य किसानों को सबसे किफायती एवं समय पर लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करना तथा बिचौलियों के हस्तक्षेप को कम करके उनको सीधे संस्थागत खरीदारों के साथ जोड़कर उनके लाभ को बढ़ाना है। यह नजदीक की मंडियों में उपज मूल्यों की तुलना करके बताएगा और सस्ती कीमत पर मालवाहक वाहन की बुकिंग करके फसलों की उचित मूल्य दर प्रदान करने में मदद करेगा, ताकि किसानों को अधिकतम लाभ मिल सकेगा। यह एप व पोर्टल किसानों, ट्रांसपोर्टरों और सेवा प्रदाताओं (जैसे- कीटनाशकों/उर्वरक/डीलरों, कोल्ड स्टोरेज़ और गोदाम मालिक), ग्राहकों को आपस में जोड़गा। CSIR- Council of Scientific and Industrial Research. CRRI – सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्‍टीट्यूट

Post your Comments

thanks Sir ji

  • 05 May 2020 05:25 AM

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book