A सही है
B सही है
A और B सही है
इनमें से कोई नहीं
बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान ने ‘एनिमल एडॉप्टेशन प्रोग्राम’ के तहत नागरिकों को एक वर्ष के लिये उद्यान के वन्य जीवों को घर ले जाने की अनुमति प्रदान की है। इस उद्यान के वन्य जीवों को घर ले जाने हेतु नागरिकों को कुछ धनराशि अदा करनी होगी। भारतीय कोबरा तथा एशियाई हाथी को घर ले जाने हेतु प्रति वर्ष क्रमशः 2 हज़ार तथा 1.75 लाख रुपए देना होगा। बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान से किंग कोबरा, जंगली बिल्ली, असमिया लंगूर, काला हिरन, सांभर इत्यादि को एक वर्ष के लिये गोद लिया जा सकता है। उद्यान के अनुसार, वर्तमान में 21 हाथी इंटरनेट के माध्यम से गोद लेने हेतु उपलब्ध हैं। कर्नाटक के बंगलूरू में स्थित बन्नेरघट्टा उद्यान की स्थापना वर्ष 1972 में की गई थी जिसे वर्ष 1974 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। वर्ष 2002 में उद्यान के एक हिस्से को जैविक रिज़र्व बना दिया गया जिसे बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान कहा जाता है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006 में देश का पहला तितली पार्क यहीं स्थापित किया गया था। यह उद्यान जंगली बिल्लियों, भारतीय तेंदुओं, बाघ, चीतों एवं हाथियों को एक सुरक्षित आवास प्रदान करता है।
Post your Comments