केंद्र सरकार ने संसद की ‘लोक लेखा समिति’ (PAC) को पुनर्गठित करके अध्यक्ष किसे बनाया -

  • 1

    सत्‍यपाल सिंह

  • 2

    रामकृपाल यादव

  • 3

    अधीर रंजन चौधरी

  • 4

    जयंत सिन्हा

Answer:- 3
Explanation:-

वह लोकसभा में कांग्रेस के नेता हैं। समिति के अध्यक्ष का पद परंपरा के तौर पर विपक्ष के पास रहता है। कमेटी के अन्‍य 19 सदस्‍य भी बनाए गए हैं, जिसमें लोकसभा के 15 और राज्यसभा के 5 सदस्‍य हैं। समिति का कार्यकाल एक मई 2020 से शुरू हो चुका है जो 30 अप्रैल 2021 तक रहेगा। क्‍या है लोक सेवा समिति ? इसका काम सरकारी खर्चों के खातों की जांच करना है। जांच का आधार नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट होती है। लोक लेखा समिति की रिपोर्टों में सिफारिशें होती हैं जो तकनीकी रूप से सरकार के लिए बाध्यकारी नहीं होतीं। लेकिन, उन्हें गंभीरता से लिया जाता है और सरकार संसद में कार्रवाही नोट्स भी रखती है। जैसे मनमोहन सरकार में कोल स्‍कैम और 2जी स्‍कैम की रिपोर्ट पर पीएसी ने कड़ा रुख अपनाया था। इस समिति का कार्यकाल एक साल का होता है। विपक्षी दलों की राय से लोकसभा अध्यक्ष इस समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति करते हैं। समिति में अधिकतम 22 सदस्य हो सकते हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book