कतर
ईरान
ब्राजील
सऊदी अरब
अब तक ईरान की मुद्रा रियाल थी जो अब तोमान कर दी है। अब 10,000 रियाल के बराबर एक तोमान होगा। मतलब अपनी मुद्रा से चार शून्य हटा दिया है। अमेरिकी प्रतिबंध के चलते मुद्रा में बड़ी गिरावट को रोकने के लिए ये बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, रियाल की हालत इतनी खराब हो गई है कि एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 156,000 रियाल तक पहुंच गया है। क्यों गिरा रियाल ? फॉरेन एक्सचेंज वेबसाइट के मुताबिक ईरानी मुद्रा रियाल डॉलर के मुकाबले 156,000 के स्तर पर काम कर रही है। ईरान में चार शू्न्य हटाने को लेकर 2008 से चर्चा चल रही थी। दरअसल, अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड टंप ने ईरान को 2015 में हुई न्यूक्लियर डील से हटाने का फैसला लिया था। इसके बाद अमेरिका ने कई प्रतिबंध लगाए थे जिससे ईरान की मुद्रा में 60 फीसदी तक की गिरावट आई थी। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव उस वक्त और बढ़ गया था जब अमेरिका ने ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी पर मिसाइल दागकर हत्या कर दी थी।
Post your Comments