अल मलिकी
मुस्तफा अल कदीमी
मैसुर मुस्तफा
हैदरअल अबादी
यहाँ के पूर्व प्रधानमंत्री आदेल अब्दुल महदी, ने पिछले साल हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद नवंबर 2019 में इस्तीफा दे दिया था। कई महीने बाद 17 मार्च 2020 को वहां के राष्ट्रपति बरहाम सालिह ने अदनान अल जर्फी को PM नियुक्त किया था। लेकिन वह भी 9 अप्रैल को सरकार बनाने से पीछे हट गए। अब 7 मई को राष्ट्रपति ने मुस्तफा अल कदीमी को प्रधानमंत्री चुना और उन्होंने शपथ दिलाई। शपथ लेने से पहले उन्होंने इराक के खुफिया एजेंसी के प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया। कदीमी ने ऐसे समय में प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला है, जब कोविड-19 की वजह से इराक तेल राजस्व में गिरावट के बीच अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है। अल-कदीमी इराक के छठे प्रधानमंत्री बने हैं। वह पत्रकार भी रह चुके है। इराक राजधानी: बगदाद
Post your Comments