फांग फांग
यू फेंग
वांग या-फिंग
मान-मो-यान
वह चीन की जानी-मानी साहित्यकार हैं। इस बुक को भारत में ईबुक फॉरमेट में जारी कर दिया गया है। डायरी पूरी कहानी जर्मन और अंग्रेजी में छपने के बाद चीन में फैंग-फैंग को खलनायिका बना दिया गया और उन्हें मौत की धमकियां मिलने लगीं। 15 भाषाओं में अनुवादित होने वाली यह पुस्तक, लेखक की डायरी प्रविष्टियों और सोशल मीडिया की उन पोस्ट का संकलन है। 25 जनवरी, 2020 को चीन सरकार द्वारा वुहान में लॉकडाउन किए जाने के बाद, फांग फांग ने एक ऑनलाइन डायरी प्रकाशित करना शुरू किया था। उसके बाद के दिनों और हफ्तों में इस लेखक ने हर रात की जाने वाली पोस्ट ने भय, कुंठाओं, क्रोध और लाखों साथी नागरिकों की आवाज उठाई।
Post your Comments