निम्न कथनों पर विचार कीजिए - कथन A. हाल ही में भारत स्‍वदेश में सबसे ज्‍यादा हॉर्स पावर का इंजन बनाने वाले देशों के क्‍लब में छठे नंबर पर शामिल किया गया है। कथन B. एक नये रेल इंजन को मेक इन इंडिया के तहत मधेपुरा रेल इंजन फैक्‍ट्री में बनाया गया है।

  • 1

    B सही है

  • 2

    A सही है

  • 3

    A और B दोनों सही है

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 3
Explanation:-

यह ट्रेन दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन से बरवाडीह तक गई। इंडिया के लिए यह महत्वपूर्ण है, क्‍योंकि भारत दुनिया का छठा ऐसा देश है, जो स्‍वदेश में ज्‍यादा हॉर्स पावर का इंजन बनाने वाले देशों के क्‍लब में शामिल हो गया है। इसका निर्माण मधेपुरा रेल इंजन फैक्‍ट्री में हुआ, जिसकी परियोजना वर्ष 2018 में शुरू हुई थी। Note- 5 अप्रैल 2020 को रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला द्वारा देश के प्रथम ऊर्जा कुशल और कम लागत वाले वेंटिलेटर JEEVAN को जारी किया। भारतीय रेलवे ने हाल ही में “ASK DISHA” नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट (chatbot) लॉन्च किया है। चैटबॉट रेलवे ग्राहकों से हिंदी भाषा में बातचीत करके उनके प्रश्नों को हल करेगा।

Post your Comments

good discussion 👍

  • 07 Jun 2020 08:49 AM

3

  • 13 Jul 2020 07:48 PM

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book