भारत-चीन युद्ध, 1962
भारत-पाकिस्तान युद्ध, 1965
भारत-पाकिस्तान युद्ध, 1971
करगिल युद्ध, 1999
मेजर जनरल कश्मीरी लाल रतन का निधन 16 मई 2020 को हो गया। 1971 की जंग ईस्ट पाकिस्तान (बांग्लादेश) से लेकर सैकड़ों किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी लड़ी गई थी। भारत के 150 जांबाज ने पाकिस्तान के 5000 से ज्यादा सैनिकों के हमले को नाकाम किया। उस वक्त लेफ्टिनेंट कर्नल रहे कश्मीरी लाल रतन इसकी अगुवाई कर रहे थे। पुंछ की इस जंग के लिए उन्हें महावीर चक्र से नवाजा गया था। उस बटालियन को एक महावीर चक्र के अलावा पांच वीर चक्र और साथ ही ‘बैटल ऑनर डिफेंस ऑफ पुंछ 1971’ से भी नवाजा गया। बाद में वह सेना से मेजर जनरल के पद पर रिटायर हुए। उन्होंने 16 मई 2020 को यूपी के नोएडा में आखिरी सांस ली।
Post your Comments