नया वायरस
लकड़ी या प्लास्टिक की मुहर
साँप की प्रजाति
इनमे से कोई नही
हंको आमतौर पर लकड़ी या प्लास्टिक से बनी एक मुहर होती है जिसमे प्रयुक्त स्याही को ‘शुनिकु’और वह निशान जो किसी दस्तावेज़ पर छपता है, उसे ‘इंकान’ कहा जाता है। इसका उपयोग अनुबंध, विवाह पंजीकरण और यहाँ तक कि वस्तु वितरण पर्ची से लेकर आधिकारिक दस्तावेज़ों को अधिकृत करने के लिये किया जाता है। पिछले कुछ दिनों में जैसे-जैसे जापान में COVID-19 के मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है वैसे-वैसे वहाँ के उद्योग जगत के नेताओं द्वारा हंको परंपरा को छोड़ने की मांग की जाने लगी है। वर्तमान में जब कई देश पेपरलेस सिस्टम की ओर बढ़ने और डिजिटल हस्ताक्षर अपनाने की बात कर रहे है तो वहीं जापान में सुरक्षा कारणों की वजह से हेंको आज भी लोकप्रिय बना हुआ है।
Post your Comments