सिरिल अलमिदा
माइकल
जीनेथ बेडोया लिमा
नेहा दीक्षित
कोलंबिया की प्रसिद्ध खोजी पत्रकार जीनेथ बेडोया लिमा को वर्ष 2020 के यूनेस्को गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम अवॉर्ड प्रदान किए जाने की घोषणा 30 अप्रैल 2020 को की गई। उनकी रचनाएं देश में सशस्त्र संघर्ष और महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा पर केंद्रित हैं। इस पुरस्कार का नाम कोलंबिया के पत्रकार गिलर्मो कैनो इसाजा के नाम पर रखा गया है जिनकी 17 दिसंबर 1986 को कोलंबिया बोगोटा में उनके अखबार एल. इस्पेक्टडोर के कार्यालय के सामने हत्या कर दी गई थी। वर्ष 2019 का यह पुरस्कार म्यांमार के पत्रकार क्याव सो ओ एवं वा लोन को संयुक्त रूप से प्रदान किया था। ये पुरस्कार किसी व्यक्ति या संस्था को दिया जाता है जिसने प्रेस स्वतंत्रता को बढ़ावा देने में योगदान दिया है।
super description