OIC (ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन) से संबंधित कौन-सा सत्य है - A. 22 मई को ओआईसी की वर्चुअल मीटिंग हुयी। B. OIC में भारत पर इस्‍लामोफोबिया के पाकिस्‍तान के आरोपों का मालदीव ने बचाव किया।

  • 1

    A सही है

  • 2

    B सही है

  • 3

    A और B दोनों सही है

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 3
Explanation:-

OIC मतलब ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन 22 मई वर्चुअल मीटिंग हो रही थी, इसके 57 मेंबर कंट्रीज के बीच। इसमें इंडिया को पाकिस्‍तान ने टार्गेट किया था। मालदीव ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यहां 20 करोड़ से ज़्यादा मुसलमान रहते हैं। ऐसे में इस्लामोफोबिया का आरोप लगाना गलत है। भारत ने सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान और फलस्तीनियों से मजबूत संबंध विकसित किए हैं। मालदीव ने कहा कि इन देशों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से भी नवाजा है। मालदीव ने यह भी कहा कि पाकिस्तान समेत दक्षिण एशिया के सभी देशों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है और पाकिस्तान को थोड़ा उदार रवैया अपनाना चाहिए। 2018 में मालदीव में सत्ता परिवर्तन के बाद से भारत के संबंधों में मधुरता आई है। मालदीव - मालदीव का ऑफीशियल रिलीजन इस्‍लाम है। अगर मुस्लिम नहीं हैं, तो यहां की नागरिकता हासिल नहीं कर सकते हैं। क्‍या है इस्‍लामोफाबिया ? इस्‍लामोफाबिया का मतलब कि मुस्लिमों या इस्‍लाम के प्रति बहुत ज्‍यादा डर होना, जिससे उनके प्रति हेट स्‍पीच, क्राइम, सोशल और पॉलिटिकल भेद-भाव होना।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book