WHO फाउण्डेशन
FAO फाउण्डेशन
UNO फाउण्डेशन
DRDO फाउण्डेशन
हाल ही में WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने महामारी के दौर में वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिये WHO फाउंडेशन नाम से एक स्वतंत्र संस्था के निर्माण की घोषणा की है। इस स्वतंत्र संस्था के निर्माण का प्रमुख उद्देश्य आम जनता समेत वित्त के गैर-परंपरागत स्रोतों से वित्त एकत्रित करना है। यह संस्था कानूनी तौर पर WHO से अलग है। इस संस्था का लक्ष्य WHO के योगदानकर्त्ताओं के आधार को और अधिक व्यापक बनाना है और वित्तपोषण कार्यक्रम को अधिक स्थाई बनाना है। इस संस्था का मुख्यालय जिनेवा में स्थित है | WHO की स्थापना 7 अप्रैल, 1948 को की गई थी।
Post your Comments