29 मई
30 मई
28 मई
31 मई
हिंदी भाषा में ‘उदन्त मार्तण्ड’ के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई 1826 में निकाला गया था। इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था। इसके प्रकाशक और संपादक भी वे खुद थे। ब्रिटिश भारत में उन्होंने कलकत्ता को अपनी कर्मस्थली बनाया। उस वक्त हिंदुस्तानियों के हक की बात करना बहुत बड़ी चुनौती बन चुका था। इसलिए उन्होंने कलकत्ता में अमर तल्ला लेन, कोलूटोला से साप्ताहिक ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन शुरू किया। पैसों की तंगी की वजह से 4 दिसम्बर 1826 को इसका प्रकाशन बंद कर दिया गया।
Post your Comments