हाल ही में चर्चित शब्द  ‘पर्सोना नॉन ग्राटा ’ संबंधित है - A - दिल्‍ली में जासूसी करते पकड़े गए पाकिस्‍तानी उच्‍चायोग के दो अफसरों को भारत ने पर्सोना नॉन ग्राटा (अस्‍वीकार्य व्‍यक्ति) घोषित करके देश से जाने को कहा। B - इस शब्द का इस्तेमाल किसी विदेशी के लिए किया जाता है, जिसका किसी विशेष देश में प्रवेश या शेष रहना उस देश की सरकार द्वारा निषिद्ध है।

  • 1

    केवल A सही है।

  • 2

    केवल  B सही है।

  • 3

    A व B दोनो सही हैं।

  • 4

    इनमें से कोई नहीं।

Answer:- 3
Explanation:-

पर्सोना नॉन ग्राटा - लेटिन में पर्सोना नॉन ग्राटा एक ऐसे व्यक्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो कि अनजान है और जिसे स्वीकार नहीं कर सकते यानि अस्वीकृत व्यक्ति, इस शब्द का इस्तेमाल किसी विदेशी के लिए किया जाता है, जिसका किसी विशेष देश में प्रवेश या शेष रहना उस देश की सरकार द्वारा निषिद्ध है। दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी दूतावास के दो अफसरों आबिद हुसैन और ताहिर खान को 1 जून को हिरासत में लिया। दोनों दूतावास में वीजा असिस्टेंट के तौर पर काम करते हैं। आईएसआई के लिए जासूसी करते पकड़े जाने पर उन्होंने खुद को भारतीय नागरिक साबित करने की कोशिश की। उनके पास फर्जी आधार कार्ड, भारतीय मुद्रा और आईफोन मिले। पाकिस्तान ने भी मामले में भारतीय डिप्लोमैट को समन भेजा है। भारत इनके खिलाफ डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल के तहत पर्सोना नॉन ग्राटा एक्शन लिया है। राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन के अनुच्छेद 9 के तहत, कोई भी देश किसी भी राजनयिक कर्मचारी को किसी भी समय और अपने निर्णय को स्पष्ट किए बिना पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित कर सकता है। डिप्लोमेटिक इम्युनिटी की वजह से गिरफ्तारी तो नहीं हो सकती है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book