White Lives Matter
Black again
Anti-Black mater
Black Lives Matter
अमेरिका में ‘Black Lives Matter’ (‘अश्वेतों की जिंदगी मायने रखती है’) मूवमेंट चल रहा है। इसका दुनिया के ज्यादातर देशों में असर हो रहा है। ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी सहित कई देशों में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। कनाडा में ‘Black Lives Matter’ प्रदर्शन में वहां के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो ने भी हिस्सा लिया। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने भी इस अभियान का समर्थन किया। फ्रांस की सरकार ने पुलिस की बर्बारता को कम करने के लिए गला पकड़ने या दबाने को बैन कर दिया है। अमेरिका में स्ट्रीट का नाम पड़ा ‘Black Lives Matter’ यूएसए की राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस को जाने वाली सड़क का नाम ही ‘Black Lives Matter’ स्ट्रीट रख दिया गया है। हालांकि अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी और अराजक कह रहे हैं।
अमेरिका में ‘Black Lives Matter’ (‘अश्वेतों की जिंदगी मायने रखती है’) मूवमेंट चल रहा है।
इसका दुनिया के ज्यादातर देशों में असर हो रहा है।
ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी सहित कई देशों में भी प्रदर्शन हो रहे हैं।
कनाडा में ‘Black Lives Matter’ प्रदर्शन में वहां के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो ने भी हिस्सा लिया।
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने भी इस अभियान का समर्थन किया।
फ्रांस की सरकार ने पुलिस की बर्बारता को कम करने के लिए गला पकड़ने या दबाने को बैन कर दिया है।
अमेरिका में स्ट्रीट का नाम पड़ा ‘Black Lives Matter’
यूएसए की राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस को जाने वाली सड़क का नाम ही ‘Black Lives Matter’ स्ट्रीट रख दिया गया है।
हालांकि अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी और अराजक कह रहे हैं।
", "dateCreated": "6/11/2020 12:00:00 AM", "author": { "@type": "Person", "name": "Nitin Sir" } }, "suggestedAnswer": { "@type": "Answer", "text": "अमेरिका में ‘Black Lives Matter’ (‘अश्वेतों की जिंदगी मायने रखती है’) मूवमेंट चल रहा है।
इसका दुनिया के ज्यादातर देशों में असर हो रहा है।
ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी सहित कई देशों में भी प्रदर्शन हो रहे हैं।
कनाडा में ‘Black Lives Matter’ प्रदर्शन में वहां के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो ने भी हिस्सा लिया।
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने भी इस अभियान का समर्थन किया।
फ्रांस की सरकार ने पुलिस की बर्बारता को कम करने के लिए गला पकड़ने या दबाने को बैन कर दिया है।
अमेरिका में स्ट्रीट का नाम पड़ा ‘Black Lives Matter’
यूएसए की राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस को जाने वाली सड़क का नाम ही ‘Black Lives Matter’ स्ट्रीट रख दिया गया है।
हालांकि अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी और अराजक कह रहे हैं।
", "dateCreated": "6/11/2020 12:00:00 AM" } }
Post your Comments