किस अफ्रीकी देश के राष्‍ट्रपति कुरुनजीजा का निधन 9 जून 2020 को हो गया -

  • 1

    यूगांडा

  • 2

    घाना

  • 3

    दक्षिण अफ्रीकान

  • 4

    बुरुंडी

Answer:- 4
Explanation:-

कुरुनजीजा 15 साल से बुरुंडी देश के राष्‍ट्राति थे जो अगस्त में  त्यागपत्र देने वाले थे | उनकी सरकार पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगता रहा है। राष्‍ट्रपति पद से हटने के बाद उन्‍हें ‘सुप्रीम गाइड टू पेट्रिऑटिज्म’ का पद दिया जाने वाला था। कोविड-19 के समय में चुनाव करवाया। विश्‍वभर में कोरोना महामारी के समय मई 2020 में अपने देश में चुनाव करवाया। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच चुनाव करवाने में ये कई विवादों में घिर गये थे। बुरुंडी छोटा सा देश है। आबादी एक करोड़ 20 लाख है। यह अफ्रीका में तंजानिया, रवाना और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो से घिरा हुआ है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

", "text": "किस अफ्रीकी देश के राष्‍ट्रपति कुरुनजीजा का निधन 9 जून 2020 को हो गया - ", "dateCreated": "6/12/2020 12:00:00 AM", "author": { "@type": "Person", "name": "Nitin Sir" }, "answerCount": "4", "acceptedAnswer": { "@type": "Answer", "text": "

कुरुनजीजा 15 साल से बुरुंडी देश के राष्‍ट्राति थे जो अगस्त में  त्यागपत्र देने वाले थे |

उनकी सरकार पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगता रहा है।

राष्‍ट्रपति पद से हटने के बाद उन्‍हें ‘सुप्रीम गाइड टू पेट्रिऑटिज्म’ का पद दिया जाने वाला था।

कोविड-19 के समय में चुनाव करवाया।

विश्‍वभर में कोरोना महामारी के समय मई 2020 में अपने देश में चुनाव करवाया।

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच चुनाव करवाने में ये कई विवादों में घिर गये थे।

बुरुंडी छोटा सा देश है।

आबादी एक करोड़ 20 लाख है।

यह अफ्रीका में तंजानिया, रवाना और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो से घिरा हुआ है।

", "dateCreated": "6/12/2020 12:00:00 AM", "author": { "@type": "Person", "name": "Nitin Sir" } }, "suggestedAnswer": { "@type": "Answer", "text": "

कुरुनजीजा 15 साल से बुरुंडी देश के राष्‍ट्राति थे जो अगस्त में  त्यागपत्र देने वाले थे |

उनकी सरकार पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगता रहा है।

राष्‍ट्रपति पद से हटने के बाद उन्‍हें ‘सुप्रीम गाइड टू पेट्रिऑटिज्म’ का पद दिया जाने वाला था।

कोविड-19 के समय में चुनाव करवाया।

विश्‍वभर में कोरोना महामारी के समय मई 2020 में अपने देश में चुनाव करवाया।

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच चुनाव करवाने में ये कई विवादों में घिर गये थे।

बुरुंडी छोटा सा देश है।

आबादी एक करोड़ 20 लाख है।

यह अफ्रीका में तंजानिया, रवाना और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो से घिरा हुआ है।

", "dateCreated": "6/12/2020 12:00:00 AM" } }
Test
Classes
E-Book