लोनार झील के पानी का रंग गुलाबी/लाल हो गया, यह किस राज्‍य में स्थित है -

  • 1

    महाराष्ट्र

  • 2

    मध्‍य प्रदेश

  • 3

    उत्‍तर प्रदेश

  • 4

    राजस्‍थान

Answer:- 1
Explanation:-

यह महाराष्‍ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित खारे पानी की झील है। इस झील का निर्माण 50 हजार साल पहले एक उल्‍का पिंड के टकराने से हुआ था। यह झील 1.85 किलोमीटर के व्‍यास (रेडियस) में फैली हुई है जिसकी गहराई 500 फीट तक है। इसका पानी खारा है और पानी के एक मीटर के नीचे ऑक्‍सीजन सामान्‍य से बेहद कम (न के बराबर) होती है। हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की पिछले साल की रिपोर्ट के अनुसार IIT बांबे ने 2019 में एक रिसर्च रिपोर्ट में बताया था कि लोनार झील में मौजूद मिनिरल, चांद की चट्टान में मौजूद (मिनिरल) खनिज के समान है। क्‍यों बदला रंग? सामान्‍य तौर पर इसका रंग आसमानी होता है। मानसून के दौरान इसका रंग बदलता है, लेकिन इस महीने (मई) की शुरुआत से ही यह गहरा गुलाबी या कुछ हद तक लाल हो गया है। पानी की रंगत बदलने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रकृतिविद और वैज्ञानिक भी हैरान हैं। इसके वजह की जांच का काम नीरी (नेशनल एन्‍वायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंट्टीट्यूट) को सौंपी गई है। यह भी माना जा रहा है कि एल्‍गी की वजह से इसका रंग बदला है। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री – उद्धव ठाकरे राज्‍यपाल – भगत सिंह कोश्‍यारी

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book