पाकिस्‍तान ने वित्‍तीय वर्ष 2020-21 के रक्षा बजट में कितनी बढ़ोत्‍तरी की है -

  • 1

    11 प्रतिशत

  • 2

    10 प्रतिशत

  • 3

    15 प्रतिशत

  • 4

    12 प्रतिशत

Answer:- 4
Explanation:-

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने 12 जून को फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए बजट पेश किया। कुल बजट 7 हजार 140 अरब पाकिस्तानी रुपए है। पाकिस्‍तान ने रक्षा खर्च 12% बढ़ाकर 1 हजार 300 अरब पाकिस्तानी रुपए किया है। इंडियन करेंसी में इसे कंवर्ट करें तो यह 59,800 करोड़ रुपया होगा। SIPRI – स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट “Trends In World Military Expenditure, 2019” में पहले स्‍थान पर अमेरिका (USA) का खर्च 732 अरब डॉलर, दूसरे स्‍थान पर चीन का खर्च 261 बिलियन डॉलर, तीसरे स्‍थान पर भारत का खर्च 71.1 बिलियन डॉलर (5 लाख 33 हजार करोड़ रुपए), चौथे स्‍थान पर रूस ($65.1 billion) और पांचवें स्‍थान पर सऊदी अरब है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book