21 जून 2020 को निम्न में से कौन सा दिवस मनाया जाता है –

  • 1

    विश्व संगीत दिवस

  • 2

    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

  • 3

    विश्‍व हाइड्रोग्राफी दिवस

  • 4

    उपर्युक्त सभी

Answer:- 4
Explanation:-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) 21 June  संयुक्त राष्ट्र ने 6th योगा दिवस की थीम “योगा फॉर हेल्थ – योगा ऑन होम” रखी है। विश्व संगीत दिवस (World Music Day) 21 June थीम – “Music at the intersections” (म्‍यूजिक एट द इंटरसेक्‍शंस) इस दिवस की शुरुआत 1982 में फ्रांस में ‘फेटे डे ला म्यूसिक’ नामक संगीत समारोह के रूप में हुई थी। संगीत प्रेमी पार्कों, बस स्टेशनों, संग्रहालयों, कैफे और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर संगीत कार्यक्रम आयोजित करते हैं। ‘क्रेडिट द क्रिएटर’ मुहिम की शुरुआत - वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर भारत के गीतकार, संगीतकार और गायक ने अपने हक की लड़ाई छेड़ी है। इसके तहत म्यूजिक कंपनियों टेलीविजन और रेडियो चैनल्स को दो टूक शब्दों में कहा जा रहा है कि संगीत बिरादरी से जुड़े लोगों के क्रेडिट को कभी कतई ना छीना जाए। अभियान शुरू करने वालों में जावेद अख्तर, गुलजार, प्रसून जोशी, ए आर रहमान, समीर अंजान जतिन ललित, आनंद-मिलिंद, अनु मलिक से लेकर सोनू निगम, शान और अलका याग्निक शामिल हैं। विश्‍व हाइड्रोग्राफी दिवस (world hydrography day) 21 June हाइड्रोग्राफी मतलब जल सर्वेक्षण, पानी की गहराई मापना, पानी के चीचे मौजूद चीजों का पता लगाना। थीम – Hydrography – enabling autonomous technologies (हाइड्रोग्राफी – अनेबलिंग ऑटोनोमस टेक्‍नोलॉजीज) वर्ष 2005 में अंतरराष्ट्रीय जल सर्वेक्षण संगठन द्वारा 21 जून को विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book