दो
तीन
पांच
चार
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 100 संस्थाओं की सूची तैयार करता है, जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ वैश्विक मुद्दों को संबोधित करते हैं। इस बार दो भारतीय स्टार्टअप कंपनियां ‘स्टेलऐप्स’ और ‘जेस्टमनी’ ने ये कामयाबी हासिल की। इससे पहले गूगल, एयरबीएनबी, किकस्टार्टर, मोजिला, स्पॉटिफाई, ट्विटर और विकीमीडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं। पांच साल पुराने स्टार्टअप जेस्टमनी की स्थापना लिजी चैपमन, प्रिया शर्मा और आशीष अनंथरमण ने की थी जो स्टार्टअप कंज्यूमर को उधार देता है। स्टेलऐप्स को 2011 में स्थापित किया गया था। यह प्लेटफार्म छोटे डेयरी किसानों को डिजिटल भुगतान और आसान लोन और बीमा की सुविधा भी देता है।
Post your Comments