Favipiravir
Remdesivir
Umifebovir
A और B
फेविपिराविर, दवा का जेनरिक नाम है। जबकि मार्केट में यह दवा फैबीफ्लू नाम से मिलेगी। हालांकि इस एप्रूवल के अगले ही दिन एक और दवा के भी मैनिफैक्चरिंग और मार्केटिंग की पर्मिशन ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने दे दी। अब फैवीपिराविर पहली दवा बन चुकी है, जिसे कमर्शियल मार्केटिंग के लिए उपलब्ध रहेगा। दूसरी दवा रेमेडिसिविर है। फैबीफ्लू – 200mg के एक टैबलेट की कीमत 103 रुपया है & 34 टैबलेट की एक स्ट्रिप है, उसकी कीमत 3500 रुपया है। इस दवा को जापान में 2014 में डेवलप किया गया था। वहां इसे एबीगन नाम से मार्केट में बेचा जाता है।
Post your Comments