फिशिंग लॉयन
फिशिंग कैट
फिशिंग क्रोकोडाइल
फिशिंग ब्लैकबक
हाल ही में ओडिशा के भीतरकनिका नेशनल पार्क में फिशिंग कैट के लिये दो वर्षीय संरक्षण परियोजना की शुरूआत की। IUCN की रेड लिस्ट में 'लुप्तप्राय' श्रेणी में सूचीबद्ध फिशिंग कैट एक प्रकार की मछली पकड़ने वाली बिल्लियाँ हैं। इस ‘संरक्षण परियोजना’ को वन विभाग (ओडिशा) द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा। फिशिंग कैट अपने भोजन के लिये भीतरकनिका नेशनल पार्क के जल निकायों में मछली एवं क्रस्टेशियंस का शिकार करती हैं। ये वनों के पास के गाँवों में पशुधन एवं मुर्गियों का शिकार भी करती हैं।
Post your Comments