निम्न में कौन सा कथन सत्य है ? A. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘एट वन क्लिक’ नाम से एक पहल की शुरुआत की है।  B. इस योजना के लिये राज्य सरकार ने कुल 18,200 करोड़ रुपए की ऋण राशि को मंज़ूरी दी है।

  • 1

    A सही है

  • 2

    B सही है

  • 3

    A और B दोनों सही हैं

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 4
Explanation:-

‘एट वन क्लिक’ (At One Click) – गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य के तकरीबन 13000 सूक्ष्म, लघु और मध्यम की सहायता करने के लिये ‘एट वन क्लिक’ नाम से एक पहल की शुरुआत की। इस पहल के माध्यम से राज्य सरकार राज्य के MSMEs, व्यापारियों, बड़े उद्योगों और व्यवसायों आदि को प्रेरित करके राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने का प्रयास करेगी। इस योजना के लिये राज्य सरकार ने कुल 8,200 करोड़ रुपए की ऋण राशि को मंज़ूरी दी है, जिसमें से 4,175 करोड़ रुपए पहले ही वितरित किये जा चुके हैं। अन्य तथ्य – संयुक्‍त राष्‍ट्र MSME दिवस कब मनाया जाता है - 27 जून केंद्र सरकार ने जून 2020 में MSME की परिभाषा बदली। माइक्रो (सूक्ष्‍म) इंडस्‍ट्री : निवेश एक करोड़, कारोबार 5 करोड़। स्मॉल (लघु) उद्योग : 10 करोड़ तक का निवेश है और 50 करोड़ तक का टर्नओवर। मीडियम यानी मध्‍यम उद्योग : निवेश 20 करोड़, कारोबार 100 करोड़।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book