1 जुलाई
3 जुलाई
2 जुलाई
4 जुलाई
दिग्गज बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज का निधन 3 जुलाई को कार्डियक अरेस्ट से हो गया । इनका असली नाम निर्मला नागपाल था। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में पहला कदम रखा, जिसमें उन्होंने नज़राना में छोटी श्यामा की भूमिका निभाई थी। सरोज खान ने गीता मेरा नाम (1974) फिल्म में पहली बार स्वतंत्र कोरियोग्राफर के रूप में काम किया। उन्हें मिस्टर इंडिया (1987) के गाने "हवा हवाई" से लोकप्रियता मिली। उन्हें श्रीदेवी के साथ की चांदनी और नगीना जैसी अन्य फिल्मों ने एक सफल कोरियोग्राफर का दर्जा दिलाया। सरोज खान द्वारा की गई अन्य लोकप्रिय फिल्मों में डर, बाजीगर, मोहरा, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, परदेस, सोल्जर, ताल, वीर-जारा, डॉन, सांवरिया, लगान, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, मणिकर्णिका शामिल हैं। उनकी आखिरी फिल्म कलंक (2019) थी, जिसमे उन्होंने माधुरी पर फिल्माई गया "तबाह हो गया" गाने को कोरियोग्राफ किया था।
Post your Comments