भारत कि सबसे बड़ी तितली
भारत कि सबसे बड़ी मछली
भारत का सबसे बड़ा पक्षी
भारत कि सबसे बड़ी मधुमक्खी
हाल ही में हिमालयी तितली ‘गोल्डन बर्डविंग’ (वैज्ञानिक नाम ‘ट्रॉइडस आइकस’) को 88 वर्षों के बाद भारत की सबसे बड़ी तितली के रूप में खोजा गया। ‘मादा गोल्डन बर्डविंग’ को उत्तराखंड के दीदीहाट से जबकि ‘नर गोल्डन बर्डविंग’ मेघालय के शिलांग में ‘वानखर तितली संग्रहालय’ से खोजा गया। इस प्रजाति के पंखों की लंबाई 194 मिलीमीटर तक होती है। इस प्रजाति की मादा गोल्डन बर्डविंग, दक्षिणी बर्डविंग (190 मिलीमीटर) की तुलना में मामूली रूप से बड़ी होती है। इससे पहले सबसे बड़ी भारतीय तितली जो वर्ष 1932 में दर्ज की गई थी वह ‘दक्षिणी बर्डविंग’ प्रजाति से ही संबंधित थी।
Post your Comments