तेनजिन गेये टेथॉन्ग
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
ज्यॉफ्री चौसर
जॉन रस्किन
इस पुस्तक के लेखक तेनजिन गेये टेथॉन्ग हैं। यह बायोग्राफी 14 वें दलाई लामा, तेनजिन ग्यात्सो की यादगार यात्रा का वृतांत है। 14वें दलाई लामा, जो अब हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रहते हैं, 23 साल की उम्र में तिब्बत से भागकर भारत आ गए थे। उन्हें वर्ष 1989 में शांति और अहिंसा और स्वतंत्रता पर उनकी शिक्षाओं के लिए प्रतिष्ठित नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Post your Comments