पोस्ट कोविड कोच
रेलवे सेफ कोरोना गार्ड
कोविड गो कोच
कोरोना सेफ्टी कोच
इस कोच को, यात्रियों को कैसे इस संक्रमण से बचाया जाए, इसे ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कोच में चढ़ने के लिए हैंडरेल, दरवाजे की चिटकनी कॉपर कोटेड बनाई है क्योंकि कॉपर में एंटी माइक्रोबियल खूबी होती है। एसी कोच में प्लाज्मा एयर प्यूरिफायर लगाया गया है। सीट पर टाइटेनियम डाई ऑक्साइड कोटिंग की है। पंजाब स्थित कपूरथला कोच फैक्ट्री ने पोस्ट कोविड कोच तैयार किया है। पानी के नल, सोप डिस्पेंसर को पैर से ऑपरेट करने की सुविधा है। शौचालय का दरवाजा, फ्लश वाल्व, दरवाजे को बंद व खोलने वाली चटकनी, वॉशबेसिन का नलके पर कॉपर कोट किया है। इस कोटिंग से वायरस, बैक्टीरिया नष्ट होते हैं। यह नॉन-टॉक्सिक है, अमेरिकी के फूड एंड ड्रग एडिमिनिस्ट्रेशन से सर्टिफाइड है।
nice sr