नेपाल
पाकिस्तान
श्रीलंका
बांग्लादेश
भारत पिछले एक महिने में करीब 5000 टन हल्दी, 4300 टन मिर्च और 100 टन जीरा बांग्लादेश को निर्यात किया है। भारत बांग्लादेश को कुल मसाले का करीब 9 प्रतिशत मसाला निर्यात करता है। भारत ने 2019-20 के दौरान बांग्लादेश को 1,09,950 टन मसाले भेजे थे। जिनकी कीमत करीब 1005 करोड़ रुपये बताई गई थी। ऐसा पहली बार हुआ कि भारत ने रेल मार्ग के जरिये भारत को मसाले भेजे। बांग्लादेश को मसाले का निर्यात घोजदंगा, मुंद्रा, हिली, मोहादिपुर, पेट्रापोल, नहावा शेवा जैसे पोर्ट्स या रोड के जरिये किया जाता था। रोड मार्ग की तुलना अगर रेल मार्ग से करें तो रेल के जरिये निर्यात करने में 60 फीसदी चार्ज बच जाता है।
right sir