एयर फोर्स
नेवी
सेना
पुलिस
सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) पर आईं महिलाओं को अब पर्मानेंट कमीशन मिलेगा। सेना में महिला अफसरों को स्थायी कमीशन पर रखने का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया था। कोर्ट के फैसले से पहले आर्मी में 14 साल तक शॉर्ट सर्विस कमीशन में सेवा दे चुके पुरुषों को ही स्थाई कमीशन का विकल्प था। वायुसेना और नौसेना में महिला अफसरों को स्थाई कमीशन पहले से मिल रहा है। दरअसल, पर्मानेंट कमीशन वाले ऑफिसर रिटायरमेंट की उम्र तक सर्विस में रहते हैं। जबकि शॉर्ट सर्विस कमीशन के जरिए 10 साल की ही नौकरी होती है। हालांकि, उनका सर्विस पीरियड 14 साल तक बढ़ाया जा सकता है। ये हैं वो विभाग जिसमें महिलाएं ताउम्र नौकरी करेंगी। आर्मी एयर डिफेंस, सिग्नल्स, इंजीनियर्स, आर्मी एविएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिरयर्स, मकैनिकल इंजीनिरयर्स, आर्मी सर्विस कॉर्प्स, इंटेलिजेंस कॉर्प्स शामिल हैं। जज, एडवोकेट जनरल और आर्मी एजुकेशनल कॉर्प्स जैसे विभागों में महिला अफसरों को पहले से ही पर्मानेंट कमिशन उपलब्ध था।
Post your Comments