उपन्यास ‘बर्नट शुगर’ किसकी कृति है - 

  • 1

    रॉबिन शर्मा

  • 2

    निकिता सिंह

  • 3

    अवनी दोशी

  • 4

    जिज्ञासा खत्री

Answer:- 3
Explanation:-

दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की लेखिका अवनी दोशी को उनके उपन्यास ‘बर्नट शुगर’ (Burnt Sugar) के लिये प्रतिष्ठित 2020 बुकर पुरस्कार के लिये चुने गए 13 लेखकों की सूची में शामिल किया गया है। वहीं अवनी दोशी के अलावा इस सूची में दो बार बुकर पुरस्कार जीत चुकीं हिलेरी मेंटल (Hilary Mantel) को उनके उपन्यास ‘द मिरर एंड द लाइट’ (The Mirror and The Light) के लिये इस सूची में शामिल किया गया है। अवनी दोशी का जन्म वर्ष 1982 में अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ था और वर्तमान में वे दुबई में रह रही वर्ष 2019 के लिये कनाडा की मार्गरेट एटवुड (Margaret Atwood) और ब्रिटेन की बर्नाडिन एवरिस्टो (Bernardine Evaristo) को संयुक्त रूप से इस पुरस्कार के लिये चुना गया था।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book