0.05%
0.15%
0.10%
कोई बदलवा नहीं
हाल ही में हुई ‘मौद्रिक नीति समिति’ की बैठक में RBI ने मौद्रिक नीतिगत दरों को यथावत बनाए रखने का निर्णय लिया है। MPC (Monetary Policy Committee) ने रेपो दर को 4% पर, सीमांत स्थायी सुविधा दर और बैंक दर को भी 4.25% पर यथावत बनाए रखने का निर्णय लिया है। Facts- भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (31 जुलाई, 2020 तक) 56.8 बिलियन डॉलर की वृद्धि के साथ वर्तमान में 536.6 बिलियन डॉलर है। मौद्रिक नीति समिति (MPC): MPC का गठन नीतिगत ब्याज दर निर्धारण को अधिक उपयोगी एवं पारदर्शी बनाने के लिये जून, 2016 को किया गया था। मौद्रिक नीति समिति के छह सदस्यों में से तीन सदस्य RBI से होते हैं। RBI गवर्नर, समिति का पदेन अध्यक्ष होता है।
Post your Comments