इंडोनेशिया
मालदीव
जापान
मॉरीशस
मॉरीशस हिन्द महासागर में छोटा सा द्वीपीय देश है। एमवी वाकाशिवो नामक तेल टैंकर 25 जुलाई से फंसा हुआ है, जहाज के निचले हिस्से में दरारें आ गई हैं और तेल का रिसाव हो रहा है। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने पर्यावरणीय आपातकाल की स्थिति घोषणा कर दी। पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले ग्रीनपीस का कहना है कि इससे मॉरीशस में भयावह पर्यावरणीय संकट पैदा हो जाएगा। 7 अगस्त को जारी सैटेलाइट तस्वीर में नीले रंग के समुद्री पानी पर गहरे रंग का तेल फैलता नजर आ रहा है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा कि उनका देश मॉरीशस की मदद के लिए विशेष दल और उपकरण भेज रहा है। मॉरीशस के करीब फ्रांस का रीयूनियिन द्वीप है। जहां से 9 अगस्त को प्रदूषण नियंत्रण करने वाले उपकरणों के साथ सैन्य विमान मौके पर भेजा।
Post your Comments