श्रीलंका
पाकिस्तान
बांग्लादेश
चीन
यह घोषणा बांग्लादेश युद्ध मुक्ति मंत्री मोजम्मल हक ने 8 अगस्त को की। वैसे तो बांग्लादेश के राजधानी ढाका में पहले से वॉर मेमोरियल बांग्लादेशी स्वतंत्रता सेनानी और शहीद भारतीय सैनिकों का है। लेकिन अब बांग्लादेश ने ऐलान किया है कि 1971 में शहिद हुए भारतीय सैनिको की याद में नया युद्ध स्मारक स्थापित किया जाएगा। स्मारक के लिए त्रिपुरा की सीमा पर बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया जिले के आशूगंज में 3.5 एकड़ जमीन का चयन किया गया है। दो साल में यह स्मारक बनकर तैयार हो जाएगा। यहां पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के साथ कई लड़ाईयां लड़ी थी। बांग्लादेश के प्रधान मंत्री: शेख हसीना राजधानी: ढाका मुद्रा: टका
Post your Comments