नवंबर 2021
नवंबर 2020
दिसम्बर 2020
अक्टूबर 2020
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की जलवायु परिवर्तन पर एक नई पुस्तक आवर ओनली होम का विमोचन नवम्बर में होगा | ए क्लाइमेट अपील टू द वर्ल्ड (A Climate Appeal to the World) थीम पर आधारित इस पुस्तक (Book) को जर्मन पर्यावरण पत्रकार फ्रैंच ऑल्ट के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इस पुस्तक में दलाई लामा ने राजनीतिक निर्णय लेने वालों से जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर गतिरोध और बिना जानकारी से लड़ने और एक अलग एवं जलवायु के अनुकूल दुनिया और युवा पीढ़ी के लिए अपने भविष्य को फिर से हासिल करने के अधिकार पर जोर देने की अपील की है। यह उनके बच्चों के लिए समर्पित 2019 के प्रकाशन, “The Seed of Compassion: Lessons from the Life and Teachings of His Holiness the Dalai Lama“, उनकी आत्मकथा और दर्शन पर लिखी एक पुस्तक है। 2018 में, “Ecology, Ethics, and Interdependence: The Dalai Lama in Conversation with Leading Thinkers on Climate Change” प्रकाशित की गई थी।
Post your Comments