हेल्थ डाटा अपग्रेड एप
हेल्थ कार्ड मिशन
नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन
मोदी हेल्थ मिशन
नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन क्या है - सरकार ने ये एक डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम बनाने का ऐलान किया है, जिसमें हर भारतीय नागरिक की एक अलग हेल्थ आईडी और डिजिटाइज्ड हेल्थ रिकॉर्ड्स होंगे। इसके लिए सरकार ने 470 करोड़ रुपए के फंड को मंजूरी दी है। देश के हर व्यक्ति को एक हेल्थ आईडी कार्ड मिलेगा। डॉक्टर ने क्या दवाई बताई, कब बताई गई और रिपोर्ट्स क्या थीं, ऐसी सब जानकारियां लोगों की हेल्थ आईडी से लिंक की जाएंगी। ये मरीज का डिजिटाइज्ड ‘स्वास्थ्य खाता’ जैसा होगा और इसमें मेडिकल हिस्ट्री, किन फिजिशियन से राय ली गई, किए गए टेस्ट जैसी बातें होंगी। हेल्थ आईडी एक मोबाइल ऐप के रूप में हो सकती है।
Post your Comments