महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्‍त 2020 को किस तरह के क्रिकेट से सन्‍यास लेने का ऐलान किया -

  • 1

    एक दिवसीय क्रिकेट

  • 2

    अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट

  • 3

    घरेलू क्रिकेट

  • 4

    आईपीएल

Answer:- 2
Explanation:-

इससे पहले उन्‍होंने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से सन्‍यास ले लिया था। महेंद्र सिंह धोनी उनका जन्म झारखंड (तब बिहार) के रांची में 7 जुलाई 1981 को हुआ था। 2001 से 2003 तक वह रेलवे में TTE (Travelling Ticket Examiner) रहे। वह डिस्ट्रिक्‍ट और क्‍लब लेवेल के फुटबॉलर भी रहे हैं। उनका पहला इंटरनेशनल मैच 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में पहला वनडे मैच था। उस वक्‍त सौरभ गांगुली कप्‍तान थे।आखिरी मैच महेंद्र सिंह धोनी ने 9 जुलाई 2019 को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल खेला था। टोटल इंटरनेशनल मैच 350 वनडे में 10773 रन 90 टेस्ट में 4876 रन 98 टी-20 में 1617 रन धोनी कुल 538 इंटरनेशनल मैच खेले और 17,266 रन बनाए। भारत को तीन ICC ट्रॉफी दिलाने वाले इकलौते कप्‍तान धोनी की कप्‍तानी में दो वर्ल्‍ड कप दिलाए जिसमें 2007 में टी-20 वर्ल्‍ड कप & 2011 में वनडे वर्ल्ड कप (28 साल बाद भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीता था)।  इसके अलावा 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी & धोनी की कप्‍तानी में चेन्‍नई सुपरकिंग के लिए दो बार2010 और 2011 में IPL जीता। वर्ष 2007 में खेल रत्‍न अवार्ड & 2009 में पद्म श्री & 2018 में पद्म भूषण अवार्ड्स मिलें। 2016 में बायोपिक आई एमएस धोनी : द अन्‍टोल्‍ड स्‍टोरी (एक्‍टर – सुशांत सिंह राजपूत)

Post your Comments

  • 20 Aug 2020 11:44 AM

very nice

  • 20 Aug 2020 04:40 PM

bahut aach laga aap ka notes thanks nitin sir ji

  • 21 Aug 2020 08:43 AM

sr I want to thnx for all this video n all u are such great man in this world thnx sr

  • 22 Aug 2020 02:20 AM

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book