मेजर विभूति शंकर ढोंढियाल
लांसनायक संदीप सिंह
अब्दुल रशीद कालस
अटल बिहारी बाजपेयी
भारतीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रक्षा कर्मियों के लिए 84 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है। जम्मू और कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल अब्दुल रशीद कालस को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है। शांति काल में तीसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार, शौर्य चक्र को लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण सिंह रावत, मेजर अनिल उर्स और हवलदार आलोक कुमार दुबे और आईएएफ विंग कमांडर विशाख नायर सहित नौ सेना कर्मियों को प्रदान किया गया है। राष्ट्रपति ने सेना के 60 जवानों को सेना मैडल, चार नौसेना पदक और पांच वायु सेना पदक प्रदान किये।
Post your Comments