"pixel" का आविष्कार करने वाले कंप्यूटर वैज्ञानिक का निधन हो गया, उनका नाम था -

  • 1

    रशेल गुर्ग (Rushel Gurg)

  • 2

    मिशेल हुसैन (Missel Hussain)

  • 3

    रसेल किर्श (Russell Kirsch)

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 3
Explanation:-

"pixel" का आविष्कार करने वाले और दुनिया की पहली डिजिटल तस्वीर को स्कैन करने वाले कंप्यूटर वैज्ञानिक रसेल किर्श का निधन हो गया। उन्होंने अपने बेटे की एक 2X2 इंच की छोटी ब्लैक-वाइट डिजिटल इमेज बनाई थी, जो कंप्यूटर में स्कैन की गई पहली तस्वीर थी। दुनिया का पहला प्रोग्रामेबल कंप्यूटर, SEAC (Standards Eastern Automatic Computer) भी विकसित किया था। उन्होंने पांच दशकों तक अमेरिका के राष्ट्रीय मानक ब्यूरो के एक शोध वैज्ञानिक के रूप में काम किया।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book