A और B सही है
B और C सही है
A, B और C सही है
इनमें से कोई नहीं
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन और एशियाई विकास बैंक ने “Tackling COVID-19 Youth employment crisis in Asia and Pacific” पर एक संयुक्त रिपोर्ट तैयार की। जिसमें बताया गया कि COVID-19 संकट के कारण लगभग 41 लाख भारतीय युवाओं को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। नौकरी के नुकसान का बड़ा प्रतिशत खेत और निर्माण क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को झेलना पड़ सकता है। एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 13 देशों में, लगभग 1-1.5 करोड़ युवा अपनी नौकरी खो सकते हैं। एशिया और प्रशांत क्षेत्र में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा नौकरियां जायेंगी, इसके बाद भारत का स्थान है। भारत में बेरोजगारी की दर बढ़कर 32.5% हो गई है। 2019 में एशिया और प्रशांत क्षेत्र में बेरोजगारी 13.8% थी।
Post your Comments