10 लाख
20 लाख
50 लाख
70 लाख
यह फॉर्मल सेक्टर (सैलेरीड क्लास) की बात हो रही है। देश में सिर्फ जुलाई महीने में 50 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं। CMIE की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से जुलाई महीने तक एक करोड़ नवासी लाख (1 करोड़ 89 लाख) लोगों (सैलेरी पाने वाले) की नौकरी चली गई। सैलेरी क्लास वालों की नौकरी एक बार जाने के बाद उन्हें दुबारा मिलना बहुत मुश्किल होता है। वर्ल्ड बैंक ने भी आगाह किया है कि भारत में बढ़ते कोरोना मामले और कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था की वजह से मौजूदा वित्तीय साल में भारत की अर्थव्यवस्था, पहले के अनुमानित 3.2 प्रतिशत से ज्यादा सिकुड़ सकती है।
Post your Comments