विश्व जल सप्ताह मनाया गया -

  • 1

    18- 26 अगस्त 2020

  • 2

    18-24 अगस्त2020

  • 3

    22-28 अगस्त 2020

  • 4

    24-28 अगस्त 2020

Answer:- 4
Explanation:-

विश्व जल सप्ताह 2020 घर पर 24 अगस्त से 28 अगस्त 2020 तक मनाया जाएगा। इसका मुख्य विषय ‘Water and Climate change: Accelerating Action’ है। COVID-19 महामारी के कारण वर्ल्‍ड वाटर वीक 2020 को वर्चुअल फॉर्मेट में 24-28 अगस्‍त से आयोजित किया जा रहा है। 22 मार्च – विश्व जल दिवस। इस बार की थीम है 'जल संसाधनों पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव' यानी लोगों को यह जागरूक करना है कि, जलवायु परिवर्तन का किस तरह से जल संसाधनों पर प्रभाव पड़ रहा है। पिछले साल यानी विश्व जल दिवस 2019 की थीम थी, 'किसी को पीछे नहीं छोड़ना'।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book