हाल ही में किसने अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020 किसने जीता है -

  • 1

    नोवाक जोकोविच

  • 2

    मैरीके लुकास रिजनेवेल्ड

  • 3

    एलेक्स कैरी

  • 4

    टॉम बेंटन

Answer:- 2
Explanation:-

डच लेखक मैरीके लुकास रिजनेवेल्ड ने अपने पहले उपन्यास ‘The Discomfort of Evening’ के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020 जीता है। इसके साथ ही, रिजनेवल्ड 29 साल की उम्र में पुरस्कार जीतने के लिए सबसे कम उम्र की लेखिका बन गई है। यह किताब ग्रामीण नीदरलैंड के एक कट्टर ईसाई समुदाय के एक किसान परिवार की कहानी है, जिसमे उसका भाई की एक दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, और वह सोचती है कि काश उसके भाई की जगह उसकी मौत हो जाती है। वर्ष 2019 में मार्गरेट एटवुड और बर्नार्डिन एवरिस्टो को संयुक्त विजेता घोषित इस पुरस्कार के लिए छांटी गई छह पुस्तकों में ब्रिटेनी-भारतीय उपन्यासकार सलमान रुश्दी का उपन्यास 'क्विचोटे' भी शामिल था। यह पुरस्कार हर साल किसी भी भाषा के काल्पनिक कथा उपन्यास को दिया जाता है, जिसका अनुवाद अंग्रेजी में हुआ है और प्रकाशन ब्रिटेन अथवा आयरलैंड में हुआ हो। इस पुरस्कार का उद्देश्य दुनिया भर से गुणवत्ता कथा साहित्य के प्रकाशन और पढ़ने को प्रोत्साहित करना है और अनुवादकों के काम को बढ़ावा देना है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book