हाल ही में 31 अगस्त 2020 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर कितने दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गयी -

  • 1

    2 दिन

  • 2

    5 दिन

  • 3

    7 दिन

  • 4

    3 दिन

Answer:- 3
Explanation:-

अपने राजनैतिक कैरियर की शुरूआत 1969 में कांग्रेस का टिकट लेकर राज्यसभा का सद्सय बन गये और थोड़े समय में ही इंदिरा जी के चहेते बन गये तथा सन 1982 से 1984 तक वित्त मंत्री का पद भी सम्भाला। पी नर सिम्हा राव जी द्वारा प्रणब दा को योजना आयोग का प्रमुख बना दिया गया तथा कुछ समय बाद केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और विदेश मंत्रालय का कार्य सम्भाला। सन 1999 से 2012 तक केंद्रीय चुनाव आयोग के अध्यक्ष भी रहे तथा 1997 में प्रणब दा को भारतीय संसद ग्रुप द्वारा उत्कृष्ट सांसद का खिताब दिया गया। प्रणब दा को गाँधी परिवार का वफादार माना जाता था जिसके फलस्वरूप इन्हें वर्ष 1998-99 में आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी का महासचिव बना दिया गया। 25 जुलाई 2012 को उन्होने भारत के 13 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की तथा देश के पहले बंगाली राष्ट्रपति बने। वर्ष 2019 में इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। सागा ऑफ स्ट्रगल एंड सैक्रिफाइस चैलेंज बिफोर दी नेरस – 1992 द ड्रामेटिक डिकेड : द डेज ऑफ इंदिरा गाँधी इयर्स – 2014

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book