दिल्ली
पश्चिम बंगाल
मुम्बई
सूरत
औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) और केंद्रीय यांत्रिक अभियांत्रिक अनुसंधान संस्थान (CMERI) ने मिलकर एक विशाल सौर वृक्ष तैयार किया है जो दुनिया का सबसे बड़ा सौर पेड़ है। इस पेड़ को सीएसआईआर-सीएमईआरआई की दुर्गापुर स्थित आवासीय कॉलोनी तैयार किया गया है। एक सौर वृक्ष की कीमत 7.5 लाख रुपये के आसपास होती है। CSIR-CMERI के डायरेक्टर डॉक्टर हरीश हिरानी ने बताया कि इस सौर पेड़ की क्षमता 11.5 केडब्ल्यूपी यानी किलोवाट पीक से अधिक है। यह पेड़ स्वच्छ और हरित ऊर्जा की 12,000-14,000 यूनिट हर साल तैयार कर सकता है।
Post your Comments