RBI द्वारा 4 सितम्बर को जारी आकंडे के अनुसार भारत का विदेशी मुद्रा भण्डार कितना है ?

  • 1

    500 बिलियन डॉलर

  • 2

    600 बिलियन डॉलर

  • 3

    541 बिलियन डॉलर

  • 4

    538 बिलियन डॉलर

Answer:- 3
Explanation:-

हाल ही में RBI द्वारा 4 सितम्बर 2020 को जारी आँकड़ों के अनुसार, सप्ताह के अंत में भारत का विदेशी मुद्रा का भंडार $ 3.883 बिलियन बढ़ कर $ 541.431 बिलियन के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। 5 जून, 2020 को समाप्त सप्ताह में पहली बार भारत का विदेशी मुद्रा भंडार $ 500 बिलियन को पार कर गया। किसी देश/अर्थव्यवस्था के पास उपलब्ध कुल विदेशी मुद्रा उसकी विदेशी मुद्रा संपत्ति/भंडार कहलाती है। विदेशी मुद्रा भंडार में 4 तत्त्व शामिल होते हैं - विदेशी परिसंपत्तियाँ (विदेशी कंपनियों के शेयर, डिबेंचर, बाण्ड इत्यादि विदेशी मुद्रा में) स्वर्ण भंडार IMF के पास रिज़र्व कोष (Reserve Trench) विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights-SDR)
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book