केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के किस जिले को राज्‍य का पहला पूर्ण डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था वाला जिला चुना है?

  • 1

    विरूधुनगर

  • 2

    कोयंबटूर

  • 3

    तिरुनेलवेली

  • 4

    चेन्‍नई

Answer:- 1
Explanation:-

यहां पर बड़ी संख्‍या में लघु और मध्‍यम उद्यम विशेषकर आतिशबाजी से काम है। यहां ज्‍यादातर औद्योगिक ईकाइयां और वाणिज्यिक प्रतिष्‍ठान वर्तमान समय में नगदरहित लेनदेन के कई तरीको को लागू कर रहें है। इनमें ATM कार्ड का बड़ा उपयोग, इंटरनेट बैंकिंग का बढ़ता उपयोग और QR कोड का इस्‍तेमाल आदि शामिल है। सीएम » के. पलानीस्‍वामी राजधानी » चेन्‍नई राज्‍यपाल » बनवारीलाल पुरोहित अन्य तथ्य → वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यसभा को दी गई हालिया डाटा के अनुसार, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) शुरू होने के बाद से महिलाओं को 4.78 लाख करोड़ रुपये के 15 करोड़ से अधिक ऋण दिए गए हैं। राज्यों में 58,227 करोड़ रुपये के ऋण के साथ महिला लाभार्थियों की सूची में तमिलनाडु सबसे ऊपर है। इसके बाद पश्चिम बंगाल में (55,232 करोड़ रुपये) और कर्नाटक (47,714 करोड़ रुपये) का स्थान है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book