ICMR
NCB
NCRB
AICET
NCRB का फुल फॉर्म नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो है और यह रिपोर्ट सुसाइड प्रिवेंशन डे (10 सितम्बर) को जारी किया है। 2020 थीम “working together to prevent suicide”(आत्महत्या को रोकने के लिए मिलकर काम करना”)। रिपोर्ट का नाम: Accidental Deaths & Suicides in India 2019. वर्ष 2019 में 381 सुसाइड हर दिन जिसमें इंडिया में हर 4 मिनट में एक सुसाइड होता है। एक साल में 1,39,123 लोगों ने आत्महत्या की जिसमें वर्ष 2019 में 42,480 किसान और डेलीवेजर्स ने सुसाइड किया। पांच राज्यों में देश का 49.5% सुसाइड → 1. Maharashtra: 13.6% 2. Tamil Nadu: 9.7% 3. West Bengal: 9.1% 4. Madhya Pradesh: 9.0% 5. Karnataka: 8.1% केंद्र सरकार ने ‘किरण’ हेल्पलाइन सेवा लांच की है। इसका टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 है। इसका उद्देश्य चिंता, डिप्रेशन, पैनिक अटैक, एडजस्टमेंट डिस्ऑर्डर, पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिस्ऑर्डर, सब्सटेंस एब्यूज, सुसाइडल थॉट्स, महामारी के चलते पैदा हुए मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराना है।
Post your Comments