170 गीगावाट
200 गीगावाट
220 गीगावाट
520 गीगावाट
विश्व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन के दौरान कहा गया कि वर्ष 2022 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 134 गीगावाट से बढ़ाकर 220 गीगावाट किए जाने का लक्ष्य है। इस दौरान मोदी ने ‘एक विश्व, एक सूर्य, एक ग्रिड’ परियोजना के बारे में भी बताया। जिसके तहत पूरी दुनिया को सोलर एनर्जी से सबमरीन सी के जरिए कनेक्ट करने की योजना है। इससे एक देश में रात होने पर भी उजाले वाले दूसरे देश से सोलर एनर्जी सप्लाई की जा सकेगी। अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) द्वारा पहला विश्व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 8 सितम्बर को अभासी रूप से हुआ।
Post your Comments