श्री अचल स्वामी रेलवे स्टेशन
राधा स्वामी रेलवे स्टेशन
श्री रमादेव स्वामी रेलवे स्टेशन
श्री सिद्धरुधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन
इस स्टेशन का नाम पिछले 5 सालों में दूसरी बार बदला गया है। इससे पहले सन् 2015 में Hubli से बदलकर Hubballi किया था। हुबली स्टेशन दक्षिणी पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय है। श्री सिद्धरुधा स्वामीजी भारतीय हिंदु गुरु और दार्शनिक थे। केंद्र सरकार ने इस स्टेशन का नाम बदलकर वहां के लोगों की इस पुरानी मांग को पूरा कर दिया। अन्य तथ्य - पहले इसे मैसूर नाम से जाना जाता है। राजधानी – बेंगलरु। मुख्यमंत्री - बी एस येदुरप्पा। राज्यपाल – वजुभाई वाला।
Post your Comments